बिग ब्रेकिंग -पहाड़ों मे यहाँ सड़क पर अचानक आये गुलदार को देख वाहन दुर्घटनाग्रस्त.

by | Jun 18, 2023 | उत्तराखण्ड, टिहरी | 0 comments

टिहरी. एक बड़ी खबर आपको बता देंवें कि यहाँ सड़क पर अचानक आये गुलदार को देखकर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई मे गिर गया. जिसमे सवार तीन लोग घायल हो गये. चालक पपेन्द्र नें बताया कि हम लोग मेंढखाल से अपने घर रौतू की बेली जा रहे थे कि सड़क पर अचानक गुलदार आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे गाड़ी खाई मे जा गिरी.

आपको बता दें कि अलमस के पास एक वाहन अनियन्त्रित होकर खाई मे गिर गया घटना रविवार रात 1:00 बजे की है सूचना मिलते ही थाना थत्यूड पुलिस राहत बचाव उपरकरण लेकर रेस्क्यू हेतु तत्काल मौके पर रवाना हुये, थानाध्यक्ष थत्यूड़ शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि वाहन में कुल 3 व्यक्ति सवार थे तीनो घायलो को कुछ स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू कर ऊपर सडक पर लाया गया । घटना के सम्बन्ध में प्राथमिक जांच की गयी तो चालक पपेन्द्र से जानकारी की तो बताया गया कि हम लोग मैंडखाल से अपने घर रौतू की बैली आ रहे थे कि मध्ये बांसी सडक पर गुलदार आ जाने के कारण उसे बचाने के प्रयास में गाडी अनियन्त्रित होकर खाई मे जा गिरी।