बिग ब्रेकिंग -मसूरी और आस पास घूमने आ रहे हैं तो पहले ये काम की खबर पढ़ लें नहीं तो फंस जाओगे.

by | Jun 16, 2023 | उत्तराखण्ड, देहरादून, मसूरी | 0 comments

क्या आप मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार केंपटी फॉल आने तथा जाने वाले वाहनों के लिए मंसूरी में वनवे की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही केंपटी फॉल तथा कंपनी गार्डन जाने वाले वाहन किताब घर से स्प्रिंग रोड होते हुए जाएंगे वही वापसी में इन वाहनों को जीरो पॉइंट से जॉर्ज एवरेस्ट होते हुए देहरादून आना होगा। बताते चलें कि गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी में पर्यटकों का पीक सीजन होने के चलते लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नए ट्रैफिक प्लान से जहां ट्रैफिक दबाव कम पड़ेगा वही लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। एसडीएम के साथ ही लोक निर्माण विभाग तथा पुलिस के अफसरों द्वारा नए रूट प्लान का निरीक्षण किया गया।

इस संबंध में एसडीएम नंदन कुमार के अनुसार केंपटी फॉल तथा कंपनी गार्डन मार्गो का निरीक्षण करके ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां पर अत्यधिक ट्रैफिक का दबाव रहता है तथा जाम की स्थिति पैदा होती है। वही इसके साथ ही जगह जगह पर पुलिस की तैनाती भी की जाएगी। जिन पर्यटको की पिक्चर पैलेस लंढोर बाजार में बुकिंग है उन पर्यटको के वाहनों को सीधे जाने दिया जाएगा। देहरादून के एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार वीकेंड पर मसूरी में पर्यटको की संख्या में इजाफा होने की संभावना है जिसके चलते ट्रैफिक के लिए देहरादून में भी अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। जैसे कि रायपुर मसूरी डायवर्जन सहस्त्रधारा आईटी पार्क रायपुर चौक जैसी जगहो पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी