देहरादून. एक बडी खबर आपको बता दें कि बाइक टैक्सी सर्विस प्रोवाईडर कम्पनी Rapido जहाँ आज लोगों को अच्छी सर्विस देने की वजह से अच्छा नाम बना चुकी है वहीं अब रेपिड़ो द्वारा सामजिक हित मे भी कार्य किये जा रहे हैं. गुरुवार को रेपिड़ो द्वारा ima ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 25 लोगों नें रक्तदान किया.
आपको बता दें कि इस मौके पर कम्पनी के प्रतिनिधियों नें बताया कि रेपिड़ो समाजिक क्षेत्रों मे भी लगातार कार्य करती है. आपको बता दें कि देहरादून मे भी लोग रेपिड़ो सर्विस का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उनके समय और पेंसे दोनो की बचत भी हो रही है.