बिग ब्रेकिंग -गुलदार का ऐसा कहर ग्रामीणों ने यहाँ पहली बार देखा.

by | Jun 1, 2023 | उत्तराखण्ड, चमोली | 0 comments

उत्तराखंड. एक बड़ी खबर आपको बता दें बड़ी खबर चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के सुगी गाँव से है जहाँ गुलदार का बड़ा आतंक देखनें को मिला है. गुलदार नें यहाँ ऐसा कहर बरपाया है कि ग्रामीणों नें ज़ब घटना को देखा तो दहशत मे आ गये.


दरअसल यहाँ बकरीपालन से अपना स्वरोजगार कर रहे युवा हरेंद्र लाल की 36 बकरियो को गुलदार ने मार डाला है. आपको बता दें कि क्षेत्र मे गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत मे आ गये हैं. सामजिक कार्यकर्त्ता लक्ष्मण खत्री नें कहा कि वन विभाग को अतिशीघ्र हरीलाल को बकरियो का मुआवजा देना चाहिए वहीं गुलदार को पकडकर अन्य सुरक्षित जगह छोड़ना चाहिए. आपको बता दें कि गुलदार के इस आतंक से जहाँ एक झटके मे हरिलाल का स्वरोजगार का साधन छीन गया वहीं ग्रामीण इलाके मे खासी दहशत भी पैदा हो गई है.