कर्णप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष पद पर किसका होगा श्री गणेश?
कर्णप्रयाग. धीरे धीरे नगर निकाय के चुनावों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. आगामी 2023 में नगर निकाय के चुनाव होने जा रहे हैँ जिसकी तैयारियों में प्रत्याशी अभी से जुट चूके हैँ.
आपको बता दें कि कर्णप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष पद जोकि पिछले 43 वर्षों से जातिगत आधार पर आरक्षित नही हो पाया है. पूरी संभावनाये जताई जा रहीं हैं कि इसबार अध्यक्ष पद एस सी आरक्षित हो सकता है.
यदि यहाँ पद आरक्षित होता है तो ऐसे में कई चेहरे इस दौड़ में शामिल हो सकते हैँ. जिनमें सबसे पहला नाम अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष गणेश शाह का नाम सबसे आगे चल रहा है. बताया जा रहा है कि गणेश शाह इस रेस में आगे हैँ. आपको बता दें कि गणेश शाह पूर्व दिवंगत पिंडर विधायक मगन लाल शाह व पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह के पुत्र हैँ. वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के तौर पर भी गणेश शाह को अच्छा अनुभव है. ऐसे में राजनीति का पहले से अनुभव लिए गणेश को यदि भाजपा यहाँ से टिकट देती है तो भाजपा आसानी से इस सीट पर फतह भी हासिल कर सकती है. दूसरा महत्वपूर्ण फैक्टर गणेश शाह के लिए यह भी माना जा रहा है कि वो एक युवा चेहरे के रूप में हैँ. अब देखना यह होगा कि आने वाले निकाय चुनाव में भाजपा यहाँ कैसा दांव खेलती है?