बिग ब्रेकिंग -चमोली के सीमांत गाँवो में कई पुल टूटने की कगार पर. जान हथेली पर रखकर ग्रामीण सफर के लिए मजबूर.

by | Nov 1, 2022 | उत्तराखण्ड, चमोली | 0 comments

चमोली. जिले के सीमांत गाँवो के हाल ये हैं कि यहॉं की जनता वर्षो बाद भी जर्जर पुलों पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं. आपको बता दें कि बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के जोशीमठ ब्लॉक के अंतर्गत भलागाँव पैदल पुल, फागती और जुवा जोगजु पैदल पुलों की हालत इतनी जर्जर है कि यहॉं आवाजाही करना खतरे से खाली नही है.

स्थानीय जनता ने कई बाऱ अधिकारीयों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को ज्ञापन पर ज्ञापन सौपे पर आजतक कोई कार्यवाही नही हुई. आखिर देश की सीमा से लगे इस क्षेत्र की कब सुध ली जायेगी ये बड़ा सवाल है. स्थानीय युवा लक्ष्मण सिँह बुटोला ने बताया कि इनमे से कई पुलों पर 40 वर्षो से तो कई पुलों पर 15 वर्षो से कोई भी सुधारिकरण का कार्य नही हुआ है. उन्होंने कहा कि सीमांत के गाँव के लोगो की समस्या सुनने को कोई तैयार नही है.