उत्तराखंड. एक बड़ी खबर आपको बता दें कि हाल ही में मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश करने वालो का खुलासा हुआ था. जिसके बाद सोशल मिडिया में विभिन्न टिप्पणीयाँ हुई. जिसके बाद मंत्री सौरभ बहुगुणा लिखते हैँ कि —
दलगत राजनीति और स्वयं का सरोकार! ये है 21वीं सदी का बड़ा चमत्कार!
राजनीति कभी भी, किसी भी परिपेक्ष्य में इंसान के जीवन से बड़ी नहीं हो सकती। हत्या की साजिश जैसे संवेदनशील मामले में कुछ गणमान्य लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की टिप्पणी की जा रही हैं।
मेरा अपने समर्थकों व साथियों से यही निवेदन है कि हर राय, हर टिप्पणी का सम्मान करें। हमारे देश का संविधान भी हमें यही सिखाता है।
हम किसी के स्तर तक पहुंचने के लिए नीचे नहीं जा सकते। वैसे भी पिताजी हमेशा कहा करते हैं, ” इंसान सही है तो उसके साथ कभी गलत नहीं होगा। ” अतः हमें नेकी की राह पर चलते जाना है। अपना कर्म करते जाना है।