
उत्तराखण्ड. एक बडी खबर आपको बता दें कि पौड़ी जिले के अंतर्गत बारी बिजनि सिलोगी सड्क मार्ग पर सड्क निर्माण कम्पनी आरजीबी ने विवेक शुक्ला नाम के व्यक्ति की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण सामग्री रख दी है. विवेक शुक्ला ने कहा कि कम्पनी द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करके टिन शेड भी बना लिए हैँ जिसकी शिकायत भी वो प्रशासन से क़र चूके हैँ बाबजूद इसके अभी तक अवैध कब्जे को हटाया नही गया है.


आपको बता दें कि पिछले कुछ माह पूर्व विवेक शुक्ला ने यहॉं जमीन खरीदी थी वहाँ पर अब सड्क निर्माण कम्पनी आरजीबी ने अपनी निर्माण सामग्री रखी हुई थी वहीं उनकी जमीन पर टिन शेड भी बनाया हुआ था जिस पर उन्होंने कम्पनी के प्रोजक्ट मनैजर को इसे हटाने के लिए कहा लेकिन अभी तक अवैध कब्जा हटाया नही गया.