बिग ब्रेकिंग – इस बाऱ करवाचौथ को लेकर ज्योतिषों ने कही ये बड़ी बात.

by | Oct 8, 2022 | उत्तराखण्ड | 0 comments

अगर आपका नवविवाह हुआ है और आप पहली बार अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखने की सोच रही हैं या फिर आप अपने व्रत का उद्यापन करवाने के बारे में सोच रही हैं तो फिर इस बार इन दोनों की विचारों को अपने मन से निकाल लें। इस बार करवाचौथ का व्रत अस्त में आने के कारण इसकी शुरूआत और उद्यापन नहीं हो पाएंगे। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित पवन कृष्ण शस्त्री ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष करवाचौथ का व्रत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 12 अक्तूबर की रात 2 बजे से शुरू हो जाएगी और 13 अक्तूबर की रात 3 बजकर 9 मिनट तक जारी रहेगी। इसलिए 13 अक्तूबर को करवाचौथ का व्रत किया जाएगा, जो रात को चंद्रमा के दर्शनों के साथ संपन्न होगा। लेकिन इस वर्ष शुक्र के अस्त होने के कारण व्रत की शुरूआत और उद्यापन करना लाभकारी नहीं रहेगा। शास्त्रों के अनुसार शुक्र और वृहस्पति ग्रहों की उदयवस्था में ही व्रतों की शुरूआत और उद्यापन फलदायी माना गया है।

जो पहले से कर रही हैं व्रत उनके लिए कोई पाबंदी नहीं महिलाएं पहले से करवाचौथ का व्रत कर रही हैं उनपर इस अस्त का कोई प्रभाव नहीं है। यह सिर्फ नई शुरूआत और समापन के लिए लाभदायी नहीं माना गया है। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए नियमानुसार व्रत कर सकती हैं।