बिग ब्रेकिंग -:आँचल दुग्ध संघ देहरादून क़े जीएम क़ो हटाने की माँग. मंत्री ज़ी किसी अनुभवी क़ो बनाएं जीएम -किसान.

by | Sep 8, 2022 | उत्तराखण्ड, देहरादून | 0 comments

देहरादून आँचल डेयरी क़े जीएम क़ो हटाने की माँग. किसान बोले-मंत्री ज़ी किसी अनुभवी क़ो बैठाएं इस पद पऱ.

देहरादून.आँचल दुग्ध संघ देहरादून की व्यवस्थाएं पटरी पर नही आ पा रही हैं इससे जहां किसान और ट्रांसपोर्टर हताश और निराश हैं वहीं यहॉं तैनात ज़ी एम नरेंद्र डूंगरियाल के व्यवहार से किसान,कर्मचारी और ट्रांसपोर्टर भी परेशान हैं . यहाँ नियुक्त जी एम क़ो हटाने की माँग भी उठने लगी हैं . कर्मचारियों क़ा कहना है कि ए.डी क़े पद पर तैनात डूंगरियाल क़ो जीएम क़ा चार्ज दिया गया है वहीं इनको डेयरी चलाने क़ा क़ोई अनुभव भी नही है इसी वजह से यहॉं अवयव्स्थाएं हो रही हैँ.आलम ये है कि किसानों द्वारा यहाँ अपने कामो क़े लिये कई चककर काटने पड़ रहे हैँ .
ट्रांसपोर्टरों , कर्मचारियों व किसानों के गोपाल जोशी, आशीष सकलानी, प्रदीप कुमार ,नितिन सिंह, राहुल पाल, संतोष कटारिया, बिरंबर पाल आदि ने मंत्री सौरभ बहुगुणा से गुहार लगाई है कि यहाँ किसी अनुभव वाले जीएम क़ो तैनात किया जाए ताकि डेयरी क़ा संचालन सही तरीके से हो सके.

आपको बता दें कि यहाँ तैनात जीएम क़ा मूल पद अपर निदेशक क़ा है और उन्हें कभी भी डेयरी क़े जीएम क़े तौर पर क़ोई अनुभव भी नही है जिस वजह से यहाँ लगातार दिक्क़ते बनी हुई हैँ.