
उत्तराखंड. एक बड़ी खबर आपको बता दे कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा मे अपने सगे संबंधियों की वायरल सूची का खंडन करते हुए लिखा है कि यह प्रचारित-प्रसारित की जा रही है। जिसमें विधानसभा में तदर्थ नियुक्तियों को लेकर संख्या नम्बर- 7, 34, 55, 58, 72 के संदर्भ में मुझे कहना है कि इन तथाकथित नियुक्तियों से मेरा कोई संबंध नहीं है। मेरा कोई ड्राइवर बिष्ट नहीं रहा और हमारे पुरोहित नैनवाल और पांडे हैं। पंत लोगों को अपना पुरोहित संबोधित करने का सौभाग्य नहीं मिला। हां संख्या 82 को मैं अवश्य जानता हूं। यह किसी सरकारी विभाग में थे और धारचूला से थे और धारचूला के लोगों के पत्र व काम, नोट करने की जिम्मेदारी इनको दी गई थी। स्थानीय राजनीति में हस्तक्षेप की शिकायतें मिलने पर इन्हें मुख्यमंत्री आवास में नहीं आने का को मैंने कह दिया गया था।