बिग ब्रेकिंग-एसटीएफ की देहरादून में एक औऱ बड़ी कार्यवाही। अब यहाँ पकड़ा गया कॉलसेंटर गिरोग।

by | Jul 27, 2022 | उत्तराखण्ड, क्राइम, देहरादून | 0 comments

उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तराखंड एसटीएफ एक के बाद एक खुलासे कर रही है वहीं फर्जी कॉल सेंटर का भी पर्दाफाश कर रही है ।

आपको बता दें कि एकबार फिर एक फर्जी कॉलसेंटर पर एसटीएफ ने छापेमारी कर छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। देहरादून के शिमला बाईपास स्थित एक कॉल सेंटर में एसटीएफ की ये बड़ी कार्यवाही हुई है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री योजना सहित मोबाइल टावर लगाने जैसे लोक लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर ठगी करने वाला फर्जी कॉल सेंटर मुख्य रूप से दिल्ली के लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है. फिलहाल, एसटीएफ ने 4 युवतियों समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है।

दरअसल जनता को लोक लुभावनी योजनाओं के जाल में फंसाकर संचालित होने वाला यह कॉल सेंटर थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत गनेशपुर इलाके से चलाया जा रहा था । बताया जा रहा है कि लोगों के फोन डाटा एकत्र कर कॉल सेंटर के लोग अपने झांसे में फंसाकर आर्थिक धोखाधड़ी करते थे । फिलहाल मौके पर साइबर और एसटीएफ की टीम जांच पड़ताल की कार्रवाई कर रही है।