उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि चमोली जिले के हेंलँग में घसियारी महिला के मामले में कॉंग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया जारी की है।
आपको बता दें कि चमोली जिले के हेंलँग में घास को लेकर महिलाओं से हुए विवाद मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दे दिए हैं लेकिन ये मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है।
प्रियंका गांधी ने लिखा है कि–
पहाड़ों की घास पर पहाड़ के लोगों को ही हक न मिलना सरासर ज्यादती है।
स्थानीय लोगों ने पहाड़ों की रक्षा की, उनको संवारा, सरकार उन्हीं को उत्तराखंड के हेलंग में पहाड़ की घास काटने से रोक रही है।
भाजपा सरकार एक तरफ आदिवासियों से जंगल-जमीन का अधिकार छीन रही है तो दूसरी तरफ पहाड़ पर रहने वालों को पहाड़ी प्राकृतिक संपदाओं से वंचित कर रही है।
आपको बता दें कि चमोली के हेंलँग में कार्य कर रही thdc कम्पनी यहां स्थित पारंपरिक चारगाह में डंपिंग जोन बनाकर मलबा डालकर खेल मैदान बनाने का दावा कर रही है जिसे कि भू वैज्ञानिक औऱ पर्यावरणविदों द्वारा भी नकारा जा चुका है बाबजूद इसके यहाँ लगातार मलबा डाला जा रहा है।
स्थानीय महिला मंदोदरी देवी जिनके साथ घास छिनने की घटना हुई उनका कहना है कि उनके पारंपरिक चरागाहों को खत्म किये जाने का काम किया जा रहा है। वहीं अब प्रियंका गांधी की इस पर की गई पोस्ट से मामला औऱ गरमा गया है।