बिग ब्रेकिंग-हैलो पुलिस स्टेशन…. मैं जहर खा रही हूं। औऱ फिर क्या हुआ पढिये खबर

by | Jul 22, 2022 | Uncategorized | 0 comments

उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें जो आ रही है उत्तरकाशी जिले के कल्याणी गांव से । जहां एक महिला ने पहले पुलिस को कॉल किया कि मैं जहर खा रही हूं।

दरअसल कल्याणी गाँव की रहने वाली सरस्वती देवी उम्र (35) ने गैवला पुलिस चौकी में फोन कर सूचना दी कि उसने जहर खा लिया है। सूचना पर पुलिस सरस्वती देवी के घर पहुंची। कमरे का दरवाजा खोलने पर देखा कि सरस्वती कमरे में बिस्तर पर छटपटा रही है। पुलिस ने सरस्वती को उपचार के लिए पीएचसी ब्रहमखाल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर किया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में जाते समय सरस्वती देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के दौरान सरस्वती घर में अकेली थी, बच्चे स्कूल गए थे। सरस्वती के पति बस में परिचारक है।

दिनेश कुमार ने बताया कि विशाक्त पदार्थ के सेवन का कारण पता नहीं चल पाया है। सरस्वती के कमरे से विशाक्त पदार्थ की शीशी भी मिली है।