बिग ब्रेकिंग-जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी की कुर्सी खतरे में। हाईकोर्ट से आया ये फैसला ।

by | Jul 22, 2022 | उत्तराखण्ड, चमोली, देहरादून | 0 comments

उत्तराखंड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली की मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को नंदा राजजात यात्रा मार्ग के निर्माण कार्यों में धांधली और जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी को अध्यक्ष पद से हटाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की।

कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन में लगाए गए आरोपों के आधार पर दो माह में निर्णय लें। कोर्ट ने जनहित याचिका का अंतिम रूप से निपटारा कर दिया है। सुनवाई मुख्य न्यायाधीश ली गई। विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ में हुई। चमोली निवासी पृथ्वी सिंह नेगी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि वर्ष 2012-13 में नंदा राजजात यात्रा मार्ग की मरम्मत आदि के कार्यों का जिम्मा जिला पंचायत चमोली को मिला था। तब जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी थीं। उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमाने ढंग से कार्य कर सरकारी धन का अपव्यय किया। इसमें बड़े स्तर पर धांधली हुई। सरकार की जांच में भी गड़बड़ियों की पुष्टि हुई लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना तो दूर वह दोबारा जिला पंचायत अध्यक्ष चुन ली गई।

याचिकाकर्ता ने सरकार को 7 मार्च 2021 को दोबारा इस संबंध में प्रत्यावेदन दिया। उस प्रत्यावेदन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर 2 माह के भीतर सरकार को निर्णय लेने के निर्देश दिए।