बिग ब्रेकिंग-पुलिस भर्ती परीक्षा के मामले में हाईकोर्ट से आया ये आदेश।

by | Jul 11, 2022 | देहरादून | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पुलिस रेंकर परीक्षा के मामले में हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय आया है । आपको बता दें कि ukssc उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 फरवरी 2021 को पुलिस कॉन्स्टेबल से एसआई एवं पीएसी कॉन्स्टेबल से प्लाटून कमांडर पद पर पदोन्नति परीक्षा आयोजित की थी । दरअसल इस परीक्षा की आंसर key जारी होने के बाद 5 उम्मीदवारों ने 4 प्रश्नों के सही उत्तर देने के बावजूद आयोग द्वारा उन्हें गलत ठहराने पर आपत्ति जताई थी । उन्होंने कहा था कि आयोग के उत्तर गलत हैं ।

कॉन्स्टेबल आशीष त्यागी, आनंद सिंह, शिव चंद्र सिंह, विपिन चंद्र व संदीप ममगाईं ने इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी. इसके बाद हाईकोर्ट ने भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी । सोमवार को हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं को निस्तारित करते हुए याचिकाकर्ताओं द्वारा दिए गए उत्तर पर पुनर्विचार करने को कहा है।