उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि हरकसिंह रावत को लेकर एकबार फिर सियासी चर्चाओं का दौर जारी है।
दरअसल इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि हरक सिंह रावत के आवास पर अचानक कॉंग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है जिससे राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाओं को गर्म कर रहा है। दरअसल, हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर कांग्रेस के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विजयपाल सजवाण, राजकुमार, भुवन कापड़ी और लालचंद शर्मा पहुंचे हैं जहाँ मंथन का दौर जारी है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि हरकसिंह रावत कॉंग्रेस की वर्तमान स्थिति से भी नाखूश हैं वहीं हरकसिंह रावत कॉंग्रेस छोड़ने का भी मन बनाकर फिर से भाजपा के सम्पर्क में हैं।
अब देखना ये होगा कि इस मंथन से क्या निकलकर आता है??