गोपेश्वरः चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ मार्ग पर एक कार के ऊपर से पेड़ टूटकर गिरा। जिसस कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक को 108 सेवा वाहन से जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है। घटना जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान से करीब एक किलोमीटर आगे हुई।
घायल व्यक्ति दशोली विकास खंड के किलोंडी गांव का है और वन विभाग में सेवारत था। अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। पेड़ गिरने और भारी बारिश से आए मलबे के कारण मंडल रोड जगह-जगह अवरुद्ध हो गई है। शनिवार को मंडल घाटी में करीब एक घंटे तक भारी बारिश हुई।