उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें जो गढ़वाल क्षेत्र से है यहाँ फेसबुक पर दोस्ती करके एक युवक ने एक किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसा दिया औऱ अपने साथ ले जाकर 6 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
आपको बता दें कि देहरादून के राजपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी साथ ही अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज करवाया था। पुलिस द्वारा लड़की की कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि लड़की , पौडी के चौबट्टाखाल के संतोष कुमार से खूब बातचीत करती थी ।
जब अन्य जानकारी जुटाई गई तो ज्ञात हुआ कि संतोष हरिद्वार में नौकरी करता है। जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी किशोरी के साथ देहरादून के जाखन क्षेत्र में आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसे अपने गांव ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद पुलिस ने संतोष कुमार के खिलाफ अपहरण के अलावा पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती और फिर दुष्कर्म के क़ई मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अपने बच्चो को लेकर भी अभिवाहको को सतर्क रहने की आवश्यकता है।