बिग ब्रेकिंग- अब चारधाम यात्रा के पंजीकरण में ये हो गया बड़ा बदलाव। अब ऐसे बन पाएंगे ई-पास!!!

by | Oct 5, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखंड ।एक बड़ी खबर आपको बता दें चारधाम यात्रा से जुड़ी हुई । आपको बता दें अब चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण में अब प्रत्येक यात्री को आधार नंबर देना जरूरी होगा। यह व्यवस्था 6 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें 06 अक्टूबर से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की 15 अक्तूबर से आगे की यात्रा के लिए पंजीकरण किया जा सकेगा। देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक नवरात्रों के चलते चारों धामों में 15 अक्तूबर तक पंजीकरण फुल हैं। लगभग 70 हजार यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड पर अधिकतम छह लोगों का पंजीकरण कर सकता है।

देवस्थानम बोर्ड के संज्ञान में आया कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग भी पंजीकरण करा रहे हैं। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन का कहना है कि चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों के पंजीकरण में पारदर्शिता लाने के लिए 6 अक्तूबर से हर यात्री के ई पास के लिए पंजीकरण में उसका आधार नंबर अनिवार्य किया गया है। इसी दिन से 15 अक्तूबर से आगे की यात्रा के लिए पंजीकरण खोला जाएगा। जिसमें चार-पांच दिनों के स्लाट में पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। दिखाएं राज्य और बाहर से चारों धामों के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को ई-पास की व्यवस्था की गई है। इसके लिए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर पंजीकरण करना होगा ।