उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि चमोली में त्रिशूल पर्वत को फतह करने के लिए रवाना हुए दल के बर्फीले बबंडर में फंसने के बाद उनका रेस्क्यू किया गया जहाँ रविवार को भारतीय सेना ने रेस्क्यू किए हुए नौ सेना के 4 जवानों के पार्थिव शरीरों को वायुसेना के विशेष विमान से नेवी हेड क्वार्टर के लिए रवाना कर दिया गया है जहां से उनके पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव को भेजे जाएंगे।
शुक्रवार को चमोली जनपद के त्रिशूल पर्वत फतह करने के दोरान पांच नवी के पर्वतारोही के अधिकारी व एक शेरपा लापता हो गई थे जिसमे नौ सेना के चारों जवानों को रविवार को आर्मी के हेलीकॉप्टर से जोशीमठ आर्मी हेलीपैड लाया गया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने चारों का पोस्टमार्टम करने के बाद आर्मी के सुपुर्द किया। आर्मी के हेलीपैड में चारों जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के बाद वायुसेना के विशेष विमान से चारों जवानों को उनके हेड क्वार्टर के लिए रवाना कर दिया गया। इस पूरे ऑपरेशन में भारतीय सेना का विशेष योगदान रहा आईबीएस ब्रिगेड के जवानों ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाकर बर्फ के बवंडर में फंसे नौसेना के जवानों के 4 शवों को बरामद किया वही अभी भी 2 लोग इस बर्फीले बवंडर में लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।