

उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तराखण्ड आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। आपको बता दें देहरादून के जाखन ने एक होटल से मौत की खबर आ रही है।
देहरादून में पिछले दो दिनों में यह चौथी मौत है । एक मामले में तो पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के पुत्र जिनकी मौत की दुःखद खबर आ रही है।अभी मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है औऱ तफदीश में जुट गई है। आपको बता दें एस एस कलेर का 24 वर्षीय सुपुत्र सिकन्दर कलेर जोकि किसी काम से देहरादून आया हुआ था कल शाम को रोज वुड होटल में रुका हुआ था। जब आज सुबह से उसने कॉल नही उठाया तो परिजन जब होटल पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। बाद में दरवाजा तोड़कर देखा तो सिकन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है।
अपडेट। जब कमरा नही खुला तो होटल कर्मचारियों ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला। कमरे के अंदर सिकन्दर अचेत अवस्था मे पड़ा था वहीं उसने बगल पर ही उल्टी भी की हुई थी।