बिग ब्रेकिंग-देवभूमि में बच्चे का अपहरण औऱ उसके बाद पुलिस का जबरदस्त एक्शन।

by | Jul 24, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। ऋषिकेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक राजमिस्त्री ने एक व्यक्ति के 12 साल के बच्चे का अपहरण कर फिरौती माँगी है। आपको बता दें कि ऋषिकेश में एक व्यक्ति के मकान का एक वर्ष पूर्व एक मिस्त्री ने काम किया था।

जानपहचान होने की वजह से आज मिस्त्री उक्त व्यक्ति के घर गया और उसके 12 साल के बच्चे को बहलाफुसला कर ले गया । बाद में जब उक्त व्यक्ति ने कॉल किया भोला नाम के मिस्त्री को कॉल किया तो उसने नही उठाया बाद में उसका स्वय कॉल आया औऱ 15 लाख फिरौती माँगने लगा। जब उक्त व्यक्ति ने 15 लाख देने में असमर्थता जताई तो भोला मिस्त्री बोला 13 लाख से कम नही लूंगा नही तो बच्चा नही मिलेगा। उक्त व्यक्ति की शिकायत पर ऋषिकेश पुलिस ने कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 354/21, धारा 364 आईपीसी पंजीकृत कर लिया ।अपहरण के मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा स्वयं अपने अधीनस्थों को तत्काल टीम गठित करते हुए बच्चे की सकुशल बरामदगी कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया।आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे को सकुशल बिजनौर से बरामद कर अपरहणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।अपहरणकर्ता के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने लगातार उसका पीछा किया गया। जिस पर टीम अपहरणकर्ता के पीछे पीछे ऋषिकेश से रायवाला होते हुए हरिद्वार, नजीमाबाद, नगीना से धामपुर पहुंची। जहां थाना प्रभारी धामपुर अपनी टीम के साथ धामपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उनको उपरोक्त घटना का विवरण देकर लोकेशन की जानकारी दी गई व संयुक्त रूप से आने जाने वाले वाहनों को चेक करने लगे। जिस पर लगातार लोकेशन ट्रेस करते हुए नगीना की तरफ से आती हुई एक रोडवेज बस को रोककर चेक किया गया तो उसमें एक बच्चा उम्र 13 वर्ष है, उसके पास बैठा व्यक्ति फोटो से मिलान किया तो राजन उर्फ भोला मिला। जिस पर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।