बिग ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री धामी जब बन गए शायर। सुनाई जब कॉलेज लाइफ की ये पंक्तियां।

by | Sep 22, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी का शायराना अंदाज देखने को मिला ।

जी हाँ। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड मूल के प्रसून जोशी जोकि प्रसिद्ध लेखक ,कवि गीतकार औऱ फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष हैं वो आज देहरादून पहुंचे जहाँ उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी से हुई। आपको बता दें इस मौके पर मुख्यमंत्री का शायराना अंदाज भी देखने को मिला । मुख्यमंत्री ने अपनी कुछ पंक्तियां प्रसून जोशी को सुनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि – दूर जाना , दूर जाना ,मत पूछो किंतनी दूर जाना। इस मौके दोनों के बीच मे उत्तराखण्ड में फ़िल्म जगत की सम्भावनाओ पर भी चर्चा की ।