उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि चुनावी माहौल शुरू होते ही नेताओ के एक दूसरे पर व्यंग्य औऱ टीका टिप्पणी शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत औऱ मंत्री हरकसिंह के बीच तीखी तकरार हो गई थी ।
जिंसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी की थी। आपको बता दें कि इस बार भी व्यंग के घेरे में मंत्री हरकसिंह रावत ही हैं।
जी हां। अब कोंग्रेस के हरीश धामी ने मंत्री हरकसिंह रावत पर व्यंग्य कसते हुए कहा है कि कॉंग्रेस का प्रिंसिपल भाजपा में जाकर एलकेजी का स्टूडेंट् बन गया है। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह की बयानबाजी हरकसिंह कर रहे हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने उन्हें ढेंचा ढेंचा कहकर ढेंचू बना दिया है। हरीश धामी ने कहा कि हरकसिंह रावत कोंग्रेस में प्रिंसिपल की भूमिका में थे उनकी हालत आज भाजपा में एक एलकेजी स्टूडेंट् की तरह है।