

अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! बताया जा रहा है की या तो दिल का दौरा पड़ा है या सुसाइड है या हत्या? तीन दिन पहले ही महंत नरेंद्र गिरि ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी थी। उनके निधन पर अभी कुछ नही कहा जा सकता है । फिलहाल पुलिस मामले की गहराई के साथ जांच में जुट गई है।बताते चले की महंत नरेंद्र गिरि अपने आप में बहुत बड़ा नाम है। इलाहाबाद के बाघमबारी मठ में उनकी मृत्यु हुई है। इनकी हत्या के पीछे कोई षड्यंत्र भी बताया जा रहा है। फिलहाल मौत के कारणों का अभी कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है। उनके चाहने वाले सदमे में है उनकी मृत्यु की खबर पर एकाएक किसी को विश्वास नही हो रहा है। संत समाज के लिए बहुत बड़ी हानि के रूप में देखा जा रहा है। नरेंद्र गिरि की मृत्यु पर सभी लोग सदमे के है।