उत्तराखंड – एक बड़ी खबर आपको बता दे की प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में भर्ती के लिए पहली बार परीक्षा होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का सिलेबस तैयार करने की कवायद तेज कर दी है। आने वाले दो से तीन माह में यह भर्ती शुरू हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हजारों पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू करने जा रहा है, जिनका कोई शुल्क नहीं लगेगा।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक पॉलिटेक्निक संस्थानों में इंटरव्यू के माध्यम से भर्तियां होती थीं। लेकिन पहली बार प्रिंसिपल, प्रवक्ता और कर्मशाला अधीक्षक के पदों पर परीक्षा के माध्यम से भर्तियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसका सिलेबस तैयार किया जा रहा है। दो से तीन माह में भर्ती के आवेदन शुरू हो जाएंगे इसके अलावा लोक सेवा आयोग प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है।हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय में एपीएस की भर्ती भी की जाएगी। अभी जेई भर्ती की सिफारिश(अधियाचन) भी आने की संभावना है। जैसे ही आएगा, वैसे ही इसकी भर्ती प्रक्रिया भी आयोग शुरू कर देगा।अपको बता दे की अगले दो से तीन माह में करीब सात अलग-अलग पदों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्तियां शुरू करने जा रहा है।