
उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पौडी जिले के मुख्यालय के महन्त इंद्रेश के अंतर्गत पीपीपी मोड़ में चल रहे मुख्य चिकित्सालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे यहाँ कार्यरत स्टाफ अस्पताल के अंदर जमकर डाँस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान कार्यरत स्टाप द्वारा यह डांस किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर क़ई तरह की टिपण्णीयाँ भी की जा रही हैं। वहीं अस्पताल के एमएस ड़ॉ पीके जैन ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा है कि ड्यूटी के दौरान डांस करते हुए कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।