

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि गृह औऱ बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। आपको बता दें कि विधालयी शिक्षा परिषद ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि शिक्षण सत्र 2021-22 में भी पूर्व की ही भाँति पाठ्यक्रम में 30% की कटौती जारी रहेगी। आपको बता दें कि परिषद ने बताया कि 08 अक्टूबर 2020 को जारी हुए आदेश के अनुपालन में कोविड-19 महामारी के कारण विगत् सत्र 2020-2021 में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में लगभग 30 प्रतिशत कटौती के पश्चात् राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम को पुनर्गठित किया गया था। इस क्रम में अवगत कराया जाना है कि सत्र 2020-21 हेतु लागू पुनर्गठित पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 हेतु भी यथावत लागू रहेगा। शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए गृह तथा बोर्ड परीक्षाओं हेतु इसी पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षायें आयोजित की जायेगी। साथ ही पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम में की गई कटौती से सन्दर्भित प्रसंगों / पाठों को भी छात्रों को यथासम्भव पढाया जायेगा ताकि छात्र छात्रायें विषय का अधिकतम ज्ञान प्राप्त कर सकें ।