

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने मंत्री हरकसिंह के चरित्र को लेकर अब बात कही है।
आपको बता दें कि त्रिवेन्द्र औऱ हरकसिंह के बीच मे अक्सर तनातनी होती रहती है। अभी हाल ही में मंत्री हरकसिंह रावत ने बयान दिया था कि उन्होंने त्रिवेन्द्र रावत को ढेंचा बीज घोटाले में जेल जाने से बचाया था। ऐसे में अब एक मीडिया चैनल को दिए बयान में त्रिवेन्द्र ने कहा है कि हरकसिंह के करेक्टर को सब जानते हैं।
उन्होंने कहा कि वो महान चरित्र वाले है। उनके सामजिक ,आर्थिक औऱ व्यक्तिगत चरित्र के बारे में सब जानते हैं। उन्होंने क़ई नेताओ औऱ अफसरों को जन्म दिया है। उनकी श्रेष्ठता को जितना आंका जाय वो कम है। आपको बता दें त्रिवेन्द्र रावत के इस व्यंग्यात्मक बयान के क़ई मायने भी निकाले जा रहे हैं। वहीं त्रिवेन्द्र ने बताया कि ढेंचा बीज घोटाले में एसडीम ने कोई औऱ निर्णय दिया औऱ डीएम ने कुछ औऱ तो स्वभाविक तौर पर डीएम के निर्णय को ही माना जाता है।