उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे वहां हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र के रवि ग्राम में अचानक एक घर में रखे रसोई सिलेंडर में आग लग गई जिससे घर मे मौजुद लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को अचानक रवि ग्राम में रह रहे नेपाली मूल के किराएदार के घर में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई औऱ मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिंसके बाद घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची जिंसके बाद आग पर काबू पाया।