![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/dailyuttarakhandnews.com/2024/03/43e68152-a2b0-4406-a62f-864bdbec84f2.jpeg)
![](https://dailyuttarakhandnews.com/wp-content/uploads/2021/09/09148abb-img_20210913_225238-752x1024.jpg)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड अजय सिंह के संयुक्त नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
उत्तराखंड में माओवादियों की गतिविधियों की कमान संभाल रहा भास्कर पांडेय,अल्मोड़ा में संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।
विगत छह माह से स्पेशल टास्क फोर्स और अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम कर रही थी कार्य।गोपनीय सूत्रों से पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड,आंध्र प्रदेश,महाराष्ट्र, नेपाल आदि में की जा रही थी संयुक्त टीम द्वारा गोपनीय सूचना संकलन
विगत वर्ष 2017 में धारी,सोमेश्वर,द्वाराहाट में *विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में हुए थे तीन मुकदमे दर्ज और माओवादी भाष्कर पांडेय पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा गिरफ्तारी पर बीस हज़ार का ईनाम हुआ था घोषित माओवादी नेता की गिरफ्तारी से लेफ्ट विंग एक्सट्रेमिसम/माओवादी गतिविधियों का नेटवर्क पुनः उत्तराखंड में पैर पसारने से पहले ही किया गया धयवस्त।विभिन्न इंटेलीजेंस एजेंसी लगी पूछताछ में,अहम जानकारी मिलने की उम्मीद