
उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि चुनाव नजदीक आते ही पार्टियो में उठापटक शुरू हो गई है।
आपको इस वक्त की बड़ी खबर बता दें कि कांग्रेस चुनाव से ऐन वक्त पहले तक अपने नेताओं को भाजपा में जाने से रोकने की जुगत में जुटी है। आपको बता दें कि हाल ही में इसके अलावा टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा 38 टिकट तय माने जाने वाले बयान के बाद भी पार्टी उनसे जवाब मांग सकती है , जिसे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहले ही खारिज कर चुके हैं.
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान से उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की 2016-17 के बागियों की वापसी को लेकर भी चर्चा हो सकती है.दरअसल, बीते 9 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 38 टिकट तय माने जाएं ।
उन्होंने कहा कांग्रेस के किसी भी सीटिंग विधायक का टिकट नहीं कटेगा. इसके अलावा जिन लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस का साथ दिया है, ऐसे पूर्व विधायक भी टिकट के हकदार हैं. विपरीत परिस्थितियों में जिन कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी का साथ दिया है, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसे में एक तरफ हरीश रावत भी खुद को सीएम चेहरा बनाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं प्रीतम सिंह इससे इतर इसको खारिज कर रहे हैं। कुलमिलाकर आपस मे समन्यव न होने के कारण गणेश गोदियाल , हरीशरावत औऱ प्रीतम को हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है।