बिग ब्रेकिंग-बद्रीनाथ धाम में नमाज पढ़ने पर सोशल मीडिया में मचा बबाल। पुलिस ने जारी की अपील।

by | Jul 21, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आज सुबह से लगातार ये खबर वायरल हो रही थी कि बद्रीनाथ धाम में मुस्लिमों द्वारा नमाज पढ़ी गयी। जिसको लेकर हिन्दू संगठन सोशल मीडिया पर इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे। विभिन्न लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रिया दी जा रही थी। जिसके बाद चमोली पुलिस द्वारा अपने सोशल मीडिया फेसबुक पेज से बताया गया कि बद्रीनाथ में आस्था पथ नामक संस्था की पार्किंग का निर्माण चल रहा है जिसमे कार्य कर रहे मुस्लिम मजदूरों द्वारा आज ईद के त्यौहार के अवसर पर बन्द कमरे में लाउडस्पीकर का प्रयोग किये बिना एवं मौलवी की अनुपस्थिति में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गयी। चमोली पुलिस ने जनमानस से अपील भी की कि साम्प्रदायिक भेदभाव को बढ़ावा न दें।