बिग ब्रेकिंग- कोंग्रेस के इस विधायक ने रख दी भाजपा जॉइन करने से पहले ये शर्त- सूत्र।

by | Sep 11, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि जैसा कि आज कयास लगाया जा रहा था कि कॉंग्रेस के पुरोला विधायक राजकुमार की आज भाजपा में जॉइनिंग होनी थी। लेकिन अब सूत्रों की मानी तो बताया जा रहा है कि आज जॉइनिंग नहीं हो पाई है । आपको बता दें कि भाजपा सूत्रों की माने तो कांग्रेस विधायक राजकुमार ने अब कुछ शर्ते रख दी हैं। जिनको लेकर अभी भाजपा असमंजस की स्थिति में है और उन शर्तो को स्वीकार करने के बाद भाजपा में विरोध की भी संभावनाएं सामने आ सकती हैं।आपको बता दें कि सूत्र बताते हैं कि भाजपा आलाकमान से विधायक राजकुमार ने देहरादून के राजपुर सुरक्षित सीट से टिकट की भी मांग की है जिसको लेकर अभी बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेता असमंजस में हैं चूंकि वर्तमान में खजान दास राजपुर विधानसभा से बीजेपी के सिटिंग विधायक हैं । ऐसे में सिटिंग एमएलए का टिकट काटकर किसी दूसरी पार्टी के विधायक को टिकट देने के वादे को लेकर बीजेपी आलाकमान असमंजस में है । ऐसे में माना जा रहा है अभी लगातार इसपर मंथन चल रहा है ताकि राजकुमार को किसी तरह से मैनेज करके भाजपा जॉइन करवाई जाए।