बड़ी खबर -विधायक उमेश काऊ की बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने की बात को झुठलाती ये तस्वीरे।

by | Sep 10, 2021 | चमोली | 0 comments

एक बड़ी खबर आपको बता दे की कुछ दिनो पहले हुए मालदेवता कॉलेज विवाद के बाद आज फिर मंत्री धन सिंह रावत और विधायक उमेश काऊ एक बार फिर साथ नजर आए ।

दरअसल ई सी रोड में स्थित एक स्टोर खुलने के समारोह में ये शामिल हुए थे। तस्वीरों में विधायक उमेश काऊ और मंत्री धन सिंह रावत के बीच में काफी करीबी देखी जा सकती हैं ।

सूत्रों के माध्यम से इन तस्वीरों के माध्यम से वो जनता को ये भी संदेश देना चाहते है की पार्टी में सबकुछ सही हैं ।

अपको बता दे की कुछ दिनो पहले ये अफवाह फैलाई जा रही थी की विधायक काऊ बीजेपी का हाथ छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ने वाले हैं लेकिन विधायक काऊ ने ये साफ कर दिया हैं की बीजेपी उनके लिए उनके परिवार के जैसी है और एक परिवार में मतभेद हो सकता हैं लेकिन मनभेद नही।

जानकारी के लिए अपको बता दे की कुछ दिनो पहले हुए एक कार्यक्रम में विधायक उमेश काऊ और उन्ही के पार्टी के कुछ लोगो के बीच में विवाद हो गया था जिसके बाद मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था जिसे लेकर आलाकमान ने विधायक काऊ को ये आश्वासन दिया था की इस मामले में वो जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करेंगे।