उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में अपने सलाहकार नियुक्त किये हैं।
इन्हीं में से एक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के सुपुत्र पीयूष अग्रवाल का नाम भी था पर कार्यभार लेने से ऐन वक्त पहले उनका नाम काट दिया गया।
आपको बता दें कि इससे पूर्व भी पीयूष को त्रिवेन्द्र सरकार के समय जलसंसाधन में उपनल के माध्यम से जेई के पद पर नियुक्ति दी गयी थी पर हंगामा होने के बाद उनको वो नौकरी भी छोड़नी पड़ी थी। आपको बता दें कि हाल ही में प्रभारी सचिव सीएम विनोद कुमार सुमन की ओर से एक आदेश जारी कर पीयूष अग्रवाल को सीएम सलाहकार नियुक्त किया गया पर 24 घन्टे के भीतर ही उस आदेश को निरस्त कर दिया गया। वहीं आपको बता दें कि इसके अलावा काशीपुर निवासी राजू सिंह बिष्ट को मीडिया कोआर्डिनेटर, दिल्ली निवासी पूरन चंद्र नैनवाल को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तरकाशी निवासी किशोर भट्ट को जन संपर्क अधिकारी, ऊधमसिंह नगर निवासी रविंद्र सिंह को कोआर्डिनेटर (सामाजिक न्याय), चमोली निवासी दलबीर सिंह दानू को कोआर्डिनेटर और सितारगंज निवासी आनंद मोहन रतूड़ी को कोआर्डिनेटर (स्वास्थ्य) बनाया गया है।