उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि उत्तराखण्ड की शराब की दुकानों में आएदिन ओवररेटिंग की सूचनाएं आती हैं। दरअसल ।
शराब की दुकानों पर लोगो से दस ,बीस से लेकर पचास रुपये तक अधिक लिए जाते हैं। पर लोग चुपचाप दे देते हैं या जब वो विरोध करते है तो शराब दुकानदार उनको डराकर भगा देते हैं।
चमोली जिले के जोशीमठ में भी शराब के ठेके में मिल रही ओवररेटिंग की शिकायत के बाद कल एसडीएम ने छापेमारी की ।
अचानक हुई छापेमारी से वहां हड़कम्प मच गया साथ ही अगल बगल की दुकानों में लोग अवैध रूप से शराब पीते हुए मिले। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं एसडीम ने खुद शराब की दुकान में हो रही ओवररेटिंग की तफदीश की। बताते हैं कि शराब की दुकानों में चल रही ओवररेटिंग का पैंसा ऊपर तक जाता है। ये भी जांच का विषय है पर जांच करेगा कौन ये उससे भी गम्भीर विषय है।