ब्रेकिंग। उत्तराखंड को मिलेगी 50 मेगावाट बिजली।

by | Nov 20, 2024 | Breaking | 0 comments

पिछले लंबे समय से टीएचडीसी 1000 मेगावाट की पीएसपी परियोजना बनाने में जुटा हुआ है। इससे राज्य को पांचवां हिस्सा यानी 50 मेगावाट बिजली मिलेगी। पूरे 1000 मेगावाट में से राज्य को 200 मेगावाट बिजली मिलनी है।

देश की पहली पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) सफल हो गई है। टीएचडीसी इंडिया की 1000 मेगावाट पीएसपी में से पहली 250 मेगावाट की एक यूनिट राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ गई है। टीएचडीसी की टिहरी बांध परियोजना 2400 मेगावाट की है।