
बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे। धाम में वेद ऋचाओं का वाचन आज बंद हो गया है। दो दिन गुप्तमंत्रों से बदरीनाथ की पूजाएं होंगी।
बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रियाओं के तहत शुक्रवार को वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया है। अब दो दिनों तक गुप्तमंत्रों से ही बदरीनाथ की पूजाएं संपन्न होंगी। बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात 9 बजकर 7 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 13 नवंबर से धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं शुरू हो गई थीं।