
चमोली। निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर हिल कटिंग के दौरान एक्सकेवेटर मशीन पर भारी भरकम बोल्डर गिर गए। इसमें मशीन के हेल्पर की मौत हो गई।
निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर हिल कटिंग के दौरान एक्सकेवेटर मशीन पर भारी बोल्डर गिर गए। हादसे में हेल्पर की मौत हो गई है। बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का बीआरओ की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।