
उत्तराखंड। पैदल मार्ग से केदारनाथ तक पुनर्निर्माण कार्यों ने रफ्तार पकड़ी है। धाम में सरस्वती नदी पर अंतिम चरण में निर्माण कार्य है। पैदल मार्ग को पूरी तरह सुरक्षित किया जा रहा है।
केदारनाथ धाम में दिनोंदिन ठंड़ बढ़ रही है। धाम में पुल, अस्पताल, बीकेटीसी भवन सहित अन्य भवन कार्य को इस वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग को भी दुरस्त किया जा रहा है। पैदल मार्ग पर हिमखंड जोन पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे आगामी यात्राकाल में सुरक्षित यात्रा संचालन हो सके।