सरकार की शानदार पहल। नई फिल्म नीति को लगे पंख।

by | Nov 9, 2024 | Breaking | 0 comments

उत्तराखंड में प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक इमारतें, बेहतर वातावरण की दृष्टि से अपार संभावनाएं हैं। हर साल दो सौ फिल्म शूटिंग की दी यहां अनुमति दी जा रही है।

प्राकृतिक सुंदरता, एक से बढ़कर एक लोकेशन, ऐतिहासिक इमारत और सुरक्षित वातावरण, यह वह कारक है जिससे राज्य फिल्म शूटिंग के हब के तौर पर उभर सकता है। इसके संकेत भी मिल रहे हैं, हर साल करीब दो सौ कि फिल्म, डाक्यूमेंट्री, वेब सीरीज से लेकर एड फिल्मों के निर्माण की अनुमति दी जा रही है। शासन ने फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी भी दी है।