बिग ब्रेकिंग–श्रीनगर में नया टाउनशिप। सर्वेक्षण होगा।

by | Nov 9, 2024 | Breaking | 0 comments

उत्तराखंड। राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण, श्रीनगर के समीप बेलकेदार एवं बेलकंडी मार्ग के साथ लगे क्षेत्र में नवीन टाउनशिप विकसित करने, प्राधिकरण में स्वास्थ्य योजना को लागू करने के प्रस्ताव पेश किए गए।आवास मंत्री ने निर्देश दिए कि गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में नवीन टाउनशिप होगा।

प्रदेश की पहली टाउनशिप श्रीनगर के पास बसाई जाएगी। शुक्रवार को हुई उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की बोर्ड बैठक में इसके प्रस्ताव पर मुहर लग गई। शुक्रवार को आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में उडा की 19वीं बोर्ड बैठक हुई।