
गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए बीएएसएफ की यह देश में पहली अनूठी पहल है जो महिलाओं के दल को राफ्टिंग के लिए रवाना किया गया।
हरिद्वार में चंडीपुल के पास नमामि गंगे घाट पर आठवां गंगा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने बीएसएफ की महिला जवान जो देव प्रयाग से गंगासागर तक राफ्टिंग के जरिए गंगा की अविरलता और स्वच्छता का संदेश लेकर निकली हैं, उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।