उत्तराखंड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि कर्नल (रि.) अजय कोठियाल के साथ एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जिसकी जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी है । आपको बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल भाजपा के दिल्ली महाअधिवेशन से लौट रहे थे।
उन्होंने लिखा है कि –
आज #देवीमांकुंजापुरी की कृपा से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया …
करीब शाम 4 बजे #दिल्ली से #देहरादून लौटते समय, #मेरठ और #मुजफ्फरनगर के बीच हमारी गाड़ी पर बड़ी तेजी से दौड़ते हुए एक विशाल नील गाय ने छलांग लगाकर टक्कर मार दी। हाईवे खाली होने के कारण हमारी गाड़ी की स्पीड कोई 80 90 km प्रति घंटा रही होगी। टक्कर इतनी भयानक थी की गाड़ी ने दो पलटे खाए और किस्मत से फिर सड़क के साइड में खड़ी हो गई।हम सब कोई 30 – 40 सेकेंड के लिए बेहोश हो गए, जब आंखें खोली तो हमारे ऊपर और गाड़ी के अंदर कांच ही कांच भरे थे और बाहर लोग इकट्ठा हो गए थे। यह इत्तेफाक है कि बाहरी खरोंचें तो आई लेकिन अंदरूनी चोट किसी को नहीं लगी…
हम सब सुरक्षित हैं और देर रात तक #देहरादून पहुंच जाएंगे।
क्योंकि कुछ लोगों ने हमारी अवचेतन अवस्था की फोटो खींची थी, हम को पहचान भी गए थे और शायद social media में पोस्ट कर दें इस लिए आप सभी को इस पोस्ट के जरिए बता रहे हैं कि हम सब… मैं, रंजीत नेगी, सुनील मगर/ mathu, सूरज रावत… और नीलगाई भी…मां कुंजापुरी के आशीर्वाद से बिलकुल ठीक हैं।