बिग ब्रेकिंग- 2022 में किसकी बन रही सरकार? बीजेपी, कॉंग्रेस,आप को मिल रही कितनी सीट?

by | Sep 3, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि एक टीवी चैनल की सर्वे की माने तो उत्तराखण्ड में फिर से भाजपा सरकार बनने जा रही है। वहीं सबसे पसंदीदा सीएम के उम्मीदवार के तौर पर हरीश रॉवत का नाम सबसे ऊपर है। जी हाँ ।

न्यूज चैनल एबीपी द्वारा करवाये गए सी वोटर सर्वे में उत्तराखण्ड में फिर से भाजपा बाजी मार सकती है। सर्वे की माने तो बीजेपी को 44 से 48 सीटें मिलने की सम्भावनाये हैं। वही सर्वे में बताया गया है कि कोंग्रेस 21 सीटो पर जीत सकती है।

वहीं आम आदमी पार्टी को 02 सीटे मिलने की भी सम्भावनाये जताई जा रही हैं। वहीं इस सर्वे में कहा गया है कि जब सवाल किया गया कि-

उत्तराखंड सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट?बहुत संतुष्ट-35%

कम संतुष्ट-17%

असंतुष्ट-47%

कह नहीं सकते-1%

उत्तराखंड सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?

बहुत संतुष्ट-36%

कम संतुष्ट-11%

असंतुष्ट-36%

कह नहीं सकते-17%

उत्तराखंड में विपक्ष के काम से कितना संतुष्ट?बहुत संतुष्ट-21%

कम संतुष्ट-27%

असंतुष्ट-32%

कह नहीं सकते-20%

उत्तराखंड में सबसे बड़ा मुद्दा क्या?

भ्रष्टाचार-9%

बेरोजगारी-41%

महंगाई-16%

किसान-12%

कोरोना-15%

अन्य-7%

एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को 32.6 फीसदी, बीजेपी को 43.1 फीसदी, तो वहीं आम आदमी पार्टी को 14.6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 9.7 फीसदी वोट जाता दिख रहा है।

उत्तराखंड के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो बीजेपी को 44-48, कांग्रेस को 19-23, तो वहीं आम आदमी पार्टी को शून्य से चार सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें आ सकती हैं।

जनता की नजर में पसंदीदा सीएम उम्मीदवार

हरीश रावत- 30.6%

पुष्कर सिंह धामी- 22.5%

अनिल बलूनी- 19.4

कर्नल अजय कोठियाल- 9.6

भुवन चंद खंडूरी- 4.8

सतपाल महाराज- 3.8

अन्य- 9.4नोट- सर्वे में उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 15 हजार 850 लोगों से बात की गई है!!