सोने की कीमत आज: सोना 100 रुपये महंगा, चांदी 800 रुपये नीचे, अभी देखें कीमतें

by | Dec 9, 2023 | Uncategorized, ताज़ा ख़बरें, न्यूज़, भारत

Gold price today: Gold costlier by Rs 100, silver down by Rs 800, see prices now

मजबूत वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार (8 दिसंबर) को सोने की कीमतों में तेजी आई। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। दस ग्राम सोना 63,050 रुपये पर पहुंच गया. एक किलोग्राम चांदी की कीमत कम हो गई है और अब यह 62,950 रुपये पर बिक रही है। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

आज कितने पर पहुंच गई चांदी? ( How much has silver reached today)

चांदी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी ( Gold prices rise in foreign markets)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत तेजी के साथ 2,032 डॉलर प्रति औंस हो गई. चांदी गिरावट के साथ 23.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान ( It is very easy to know the gold rate through missed call)

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49% घटकर 22,873 करोड़ रुपये ( Gems and jewelery exports declined 11.49% to Rs 22,873 crore in October)

बता दें कि जेम्स एंड ज्वैलरी एक्पोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (GJEPC) के आंकड़ों के मुताबिक भारत का रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 फीसदी घटकर 22,873.19 करोड़ रुपये (2,74.80 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रह गया.