बिग ब्रेकिंग- सावधान !!- तो क्या कोविड की तीसरी लहर की आहट हो चुकी है?

by | Sep 3, 2021 | चमोली | 0 comments

उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको कोविड से जुड़ी हुई बता दें कि तीसरी लहर की आहट महसूस की जा रही है औऱ जनता लापरवाह होती जा रही है।

जी हाँ। ये हम आपको डराने के लिए नही कह रहे क्योंकि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले मिले और 15 पुराने मरीज ठीक हुए हैं।

कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके बाद राज्य : कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 343034 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से 329212 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त यहां पर कोरोना के 383 एक्टिव केस हैं।

वहीं कोरोना संक्रमित 7387 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज अलग अलग लैबों से 19 हजार 460 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 33 मामलों में रिपोर्ट पॉजिटिव और 19427 की निगेटिव आई है। पौड़ी व उत्तरकाशी में सबसे अधिक छह-छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। अलावा देहरादून, हरिद्वार व बागेश्वर में चारचार, अल्मोड़ा व चंपावत में तीनतीन तथा चमोली, नैनीताल व उधमसिंहनगर में एकएक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। बृहस्पतिवार को भी प्रदेश में 88077 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा है। हरिद्वार में सबसे अधिक 23 हजार 456 लोगों को वैक्सीन लगी। इसके अलावा और देहरादून में चार लोग उधमसिंहनगर में 17 हजार 109, देहरादून में 16 हजार 172, नैनीताल में 7874 और पौड़ी में 6484 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इस तरह राज्य में अब तक 66 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 20 लाख 81 हजार का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के भी 37 लाख 87 हजार को वैक्सीन की पहली डोज और तीन लाख 80 हजार 387 को डबल डोज लग चुकी है।