बिग ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री धामी की इस बड़ी घोषणा पर लगी मुहर। हजारों कर्मचारियों को मिलेगा ये आर्थिक लाभ।

by | Aug 26, 2021 | चमोली | 0 comments

देहरादून।उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि युवा मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने स्वाथ्यकर्मियों के लिए आज एक बड़ी घोषणा कर दी है। जी हाँ। आपको बता दें कि सबसे पहले मुख्यमंत्री घोषणा के क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ के ऐसे कार्मिक (नियिमत / संविदा / आउटसोर्स इत्यादि), जो कोविड- 19 की रोकथाम आदि में कार्य कर रहे हैं को रू० 3000/- प्रतिमाह की दर से प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही कोरोना अस्पतालों में ड्यूटी / कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को रू. 11,000/- व सम्मान पत्र हेतु स्वीकृति प्रदान करने एवं मुख्यमंत्री घोषणा ” आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों इत्यादि को रू० 2000/- की प्रोत्साहन राशि 05 माह तक प्रदान की जायेगी” के क्रियान्वयन हेतु भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा सत्र में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज और विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह के लिए छूट प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में 06 माह के लिए छूट प्रदान करने की भी घोषणा की है। इस घोषणा से 96,380 लोग लाभान्वित होंगे। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेन्स आदि के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर 06 माह के लिए छूट प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को पांच माह तक ₹2000 की प्रोत्साहन धनराशि की भी घोषणा की है, इससे लगभग 8300 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे। पीएम स्वनिधि में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को 05 माह तक ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।पेयजल विभाग के अंतर्गत राज्य के समस्त जल/ सीवर उपभोक्ताओं द्वारा 31 दिसम्बर, 2021 तक अवशेष देयों का एकमुश्त भुगतान करने की दशा में विलम्ब शुल्क की राशि शत प्रतिशत माफ की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम आशा बहनों को पांच माह तक 2-2 हजार प्रतिमाह दे रहे हैं साथ ही उन्हें एक-एक टेबलेट भी दिया जाएगा। आशा बहनों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार पूरी तरह संवेदनशील है।